आमिर खान की फिल्म दंगल में गीता फोगट का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख अब घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी हैं। फातिमा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान के साथ किया है।
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के साथ हुई बातचीत में फातिमा ने फिल्म दंगल के टूटते रिकॉर्ड पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान उनका पहला प्यार हैं। लेकिन अब उन्हें आमिर खान भी पसंद हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि आमिर खान को पहले दिन से ही पता था कि मैं शाहरुख खान की फैन हूं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड ना मिलने पर नाराजगी है तो एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने उसकी उम्मीद ही नहीं की थी। मैंने ज्यादा सोचा नहीं। अगर मिलता तो मुझे बहुत खुशी होती।
क्या आमिर को शाहरुख के प्रति उनके प्यार को देखकर जलन हुई तो फातिमा ने कहा- उन्हें पहले दिन से इसके बारे में पता था। मुझे आमिर की फिल्मे हमेशा अच्छी लगती थी लेकिन शाहरुख मेरा पहला प्यार हैं।
[mom_video type=”youtube” id=”PFhi98g4oJw”]