तमिलनाडु की सीएम की मौत चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में हुई। जयललिता का इलाज लंदन के डॉ. बेले की मौजुदगी मे किया गया।। डॉ. बेले ने कहा, “जयललिता का कोई ऑर्गन ट्रांसप्लांट नहीं हुआ था, कोई चीर-फाड़ नहीं हुई थी। उनकी मौत सेप्सिस (ब्लड इन्फेक्शन) की वजह से हुई थी।” सीरियस इन्फेक्शन की वजह से उनके ऑर्गन फेल हो गए थे।” हमारी तरफ से जयललिता को बेस्ट ट्रीटमेंट दिया गया, लेकिन डायबिटीज की वजह से दिक्कतें बढ़ गईं।” डॉक्टर की ओर से आए इन बयानों ने उनकी मौत के पीछे साजिश की बातों को झुठला दिया है। शशिकला पुष्पा ने सीबीआई जांच की मांग की थी। जयललिता की बॉडी को देखकर लग रहा था कि उनकी मौत काफी पहले हो चुकी थी, लेकिन इसे छुपाया गया। हालांकि, कोर्ट ने इस पिटीशन को खारिज कर दिया था।