
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक बाण छोड कांग्रेस को घायल करने में लगे हैं। प्रधानमंत्री का संसद में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर संसद में दिए बयान का मामला अभी ठंडा भी नहीं पडा था कि पीएम ने एक और बयान दे नई चर्चा को जन्म दे दिया। मोदी ने राहुल का नाम लिये बगैर कहा कि वह ऐसे राजनेता हैं जिनपर सबसे ज्यादा चुटकुले बनते हैं चाहे आप गूगल कर लो।
पीएम यूपी के बिजनौर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ‘अगर आप गूगल करेंगे तो इस कांग्रेस नेता से ज्यादा किसी भी और राजनेता पर चुटकुले नहीं बने होंगे’। इसके आगे पीएम ने कहा ‘उनके बोल चाल का तरीका और वो ऐसी ऐसी हरकतें करते हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी उनसे 10 फुट दूर रहना पसंद करते हैं।’
इसके बाद मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश को भी आडे हाथों लिया। मोदी ने पूछा ‘जिस नेता से कांग्रेस के बड़े बड़े नेता किनारा करते हैं, अखिलेश जी आपने उसे गले लगा लिया। मुझे आपके विवेक पर संशय हो रहा है।’
गौरतलब है कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के बाद लखनऊ, कानपुर और आगरा में साझा रोड शो किए हैं। इसके अलावा बनारस में भी 11 फरवरी को साझा रैली होनी थी लेकिन गुरु रविदास की जयंती की वजह से उसे रद्द कर दिया गया।
इससे पहले पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी संसद में निशाना साधा था। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तंज कसते हुए कहा था कि बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना मनमोहन सिंह ही जानते हैं। जिसपर कांग्रेस संसद से वॉकआउट कर गई थी।
 
					 
							