आईआईटी में पढने वाले छात्र छात्राओं के बारे में अक्सर सोचा जाता है कि वो सिर्फ किताबी कीडे होते हैं। मगर आईआईटी रुडकी के चार लडकों ने ये धारणा गलत साबित कर दी है।
आईआईटी रुड़की के इन छात्रों ने अपने डांस का एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है। इस वीडियो को चार से ज्यादा लोग ऐसे देख चुके है।
इस डांस वीडियो को एड शीरन के लेटेस्ट हिट सॉन्ग ‘शेप ऑफ यू’ पर फिल्माया है जिसे उन्होंने वेलेंटाइन डे पर रिलीज किया था। इस गाने को लड़कों ने खुद ही कोरियोग्रॉफ कर डांस किया है। चारों अपने लिए लड़की को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=dTMLTCJzYGM