[mom_video type=”youtube” id=”https://youtu.be/-I30TimA8p0″]
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेमकथा’ की शूटिंग के लिए एमपी के होशंगाबाद आए हुए हैं। यहां शूटिंग के दौरान अक्षय के फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं शूटिंग के लिए अक्षय चेक्स शर्ट पहनकर और अपनी बाइक पर एक लड़के को बिठाकर यहां स्थित एक दुकान पर पहुंचे तो उन्हें देखकर दुकानदार के होश उड़ गए जिसके बाद अक्षय ने उन्हें राधे-राधे कहा और सामान खरीदकर वहां से वापस चले गए।