इंडियन एक्सप्रेस ने इकोनॉमिस्ट की विशेष रिपोर्ट को प्रकाशित किया है। इसमें लिखा है कि अमरीकी राष्ट्रपति ने जब ट्विटर पर न्यूयॉर्क टाइम्स को नाकाम अखबार बताया तब से अख़बार को मानो नई ज़िन्दगी मिल गई।
लेख में आंकड़ों के हवाले से बताया गया है कि जिन अखबारों को ट्रंप ने नाकाम बताया उनकी बिक्री कितनी बढ़ गई।
इसमें न्यूयॉर्क टाइम्स, वॉशिंगटन पोस्ट, वॉल स्ट्रीट जनरल जैसे अख़बारों का ज़िक्र है। इतना ही नहीं सीएनएन और फॉक्स न्यूज़ जैसे चैनलों की व्यूअरशिप भी बढ़ गई है।