दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता कादर खान की तबियत इन दिनों खराब चल रही है और वो बेहतर ईलाज के लिए कनाडा गए हैं। इस महान अभिनेता और डायलॉग राइटर को चलने फिरने के लिए व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ रहा है।
शक्ति कपूर ने एक बयान में कहा है कि कादर खान इन दिनों व्हील चेयर के सहारे चल फिर रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए बहुत बुरा लगता है और मैं पिछले कुछ दिनों से उनसे मिलने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे उनका नंबर नहीं मिल रहा। उम्मीद है अगले 2-3 दिन में मुझे उनका नंबर मिल जाएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=0AVnW84N2Og