देशभर में फ्री 4जी इंटरनेट और फ्री कॉलिंग सर्विसिस मुहैया कराने वाली कंपनी रिलायंस जियो अब जल्द ही 5जी इंटरनेट सर्विसिस लाने की तैयारी में है। जियो 5जी इंटरनेट सर्विसिस देने के लिए इजराइली कंपनी एयरस्पैन के साथ टाइअप किया है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी के सैम्संग के साथ भी साझेदारी करने जा रही है। सैम्संग ने इसकी घोषणा की है।
https://www.youtube.com/watch?v=xxZSFkwtXBY