जाट नेता यशपाल ने कहा है कि प्रदर्शनकारी 20 मार्च को ट्रैक्टर ट्रॉली पर दिल्ली जाएंगे और उसे ‘जाट लैंड’ में बदल देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने सरकार के साथ असहयोग शुरू कर दिया है तथा वे बिजली एवं पानी का बिल नहीं भरेंगे तथा सरकार से लिए गये ऋण की किस्त नहीं भरेंगे।
https://youtu.be/jfUuqDPblKM