फेसबुक अपने युजर्स के लिए नए रिएक्शन फीचर पर टेस्टिंग कर रहा है। पिछले काफी समय से यह चर्चा थी कि फेसबुक (Facebook) डिस्लाइक बटन पेश करेगा। अब फेसबुक डिस्लाइक का विकल्प पेश करने जा रहा हैष पर डिस्लाइक करने का ये विकल्प सिर्फ फेसबुक के मेसेंजर ऐप पर ही मौजूद होगा। मतलब आप मेसेजिंग के दौरान डिस्लाइक फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे पर फेसबुक पोस्ट्स पर नहीं।
टेकक्रंच के मुताबिक कंपनी नए इमोजी फीचर पर काम कर रही है। इसके बाद आप मेसेंजर पर चैटिंग के दौरान इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दे सकेंगे जैसे कि फेसबुक पोस्ट्स पर आप रिएक्शन दे सकते हैं। इन इमोजी रिएक्शन का इस्तेमाल करने के लिए मेसेज के बगल में एक बटन होगा जिस पर क्लिक करने से आप को इमोजी के विकल्प मिलेंगे।
फेसबुक की ओर से कहा गया कि हम मैसेंजर को ज्यादा से ज्यादा मजेदार और इंगेजिंग बनाने के लिए टेस्ट करते रहते हैं। यह एक छोटा सा प्रयोग है जिससे लोग किसी मेसेज पर इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दे सकेंगें।