दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने पीएम मोदी से एक अपील करते हुए ऐसे लोगों को सख्त संदेश देने के लिए कहा है जो सोशल मीडिया पर महिलाओं को धमकियां देते हैं।
केजरीवाल ने महिला दिवस पर किए अपने ट्वीट में लिखा- महिला दिवस की सभी को बधाई। इस दिन पर, मैं आदरणीय प्रधानमंत्री से ऐसे लोगों को अनफॉलो (Unfollow) करने की अपील करता हूं जो महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और उन्हें धमकियां देते हैं। साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
इससे पहले भी केजरीवाल ने गुरमेहर मुद्दे पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात के बाद बीजेपी और एबीवीपी पर अपने सदस्यों को रामजस कॉलेज भेजकर राष्ट्र विरोधी नारे लगवाने का आरोप लगाया था।