बुधवार को ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम ने जानकारी दी कि अब वह अपने यूज़र से वॉलेट में क्रेडिट कार्ड के ज़रिए पैसे डालने पर 2 प्रतिशत सर्विस टैक्स लेगी। पेटीएम के मुताबिक, ऐसा मुफ्त ट्रांसफर की नीति के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए किया जा रहा है। कंपनी ने कहा कि कुछ यूज़र वॉलेट के ज़रिए कैश को इधर से उधर करके रीवार्ड प्वाइंट्स के ज़रिए मुफ्त में पैसे कमा रहे थे। पेटीएम ने कहा कि भरोसेमंद यूज़र को कंपनी 2 प्रतिशत चार्ज को कूपन के तौर पर लौटा देगी जिनका इस्तेमाल पेटीएम पर किया जा सकता है।
पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने स्पष्ट किया कि इन कूपन का इस्तेमाल स्विगी या उबर जैसे थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म पर भी संभव होगा। हालांकि, इसकी व्यवस्था अभी नहीं की गई है। इस वजह से पेटीएम ने अपने उन यूज़र से 2 फीसदी चार्ज लेने का फैसला किया है जो क्रेडिट कार्ड के ज़रिए वॉलेट में पैसे डालते हैं। इसके एवज में राशि के बराबर के कूपन दिए जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल पेटीएम ऐप पर किया जा सकता है। वैसे, पेटीएम के संस्थापक ने ट्विटर पर साफ किया है कि इन कूपन का इस्तेमाल थर्ड-पार्टी वेबसाइट पर भी किया जा सकेगा।
इसके साथ हि पेटीएम जियो यूजर्स के लिए शानदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आया है। ऐसे यूजर जो पेटीएम से जियो के टैरिफ प्लान रिचार्ज कराते हैं उन्हें उस रिचार्ज पर डिस्काउंट दिया जाएगा। जैसे, यदि कोई यूजर 303 रुपए या 499 रुपए का प्लान लेता है तब उसे इस पर 30 रुपए का डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा।