अजय चौधरी
Shirley Setia इंटरनेट की दुनिया का ऐसा नाम जिसे आज कौन नहीं जानता। ये वो सितारा है जो यूट्यूब से चमका है और अब भारत में बडे बडे कोनसर्टस तक का सफर तय कर चुका है। भारतीय मूल की शिर्ले ने 2007 से अपने गाने के सफर की शुरुआत न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से की थी। शिर्ले ने टी-सीरीज के एक कंटेस्ट में हिस्सा लिया और अपने बेडरुम में से एक वीडीयो शूट कर भेज दिया। शिर्ले ने इस वीडियो में पजामा पहन रखा था। इसलिए उनकी ये वीडियो हिट होने पर उन्हें पजामा सिंगर के नाम से भी जाना जाने लगा।
इसके बाद शिर्ले ने पीछे मुड कर नहीं देखा और यूट्यूब को अपना हथियार बनाया। देखते ही देखते यूट्यूब पर शिर्ले की वीडियो पर लाखों हिट्स आने स्टार्ट हो गए। शिर्ले का बॉलिवुड गानों से काफी लगाव रहा है। इसलिए उन्होंने खासतौर पर हिंदी गानों को अपनी अवाज में गाकर यूट्यूब पर डालना शुरु किया। जिससे इंडिया में शिर्ले यूट्यूब सेंसेशन के रुप में उभरी। हालांकि शिर्ले को म्यूजिक की इतनी समझ नहीं थी मगर अपनी प्यारी सी अवाज और स्माईल से वो लोगों के दिलों पर राज करने लगी।
शिर्ले टीवी की दुनिया से दूर ही रहीं और आज भी दूर ही हैं। इसलिए टीवी देखने वाली दुनिया उन्हें कम ही जानती है। लेकिन युवाओं के दिलों पर राज करती हैं शिर्ले। हालांकि भविष्य में हो सकता है कि वो बॉलिवुड इंडस्ट्री में कदम रखें। मगर अभी तक उनका ऐसा कोई इरादा नजर नहीं आ रहा। शिर्ले का ऑफिशियल म्यूजिक “कोई शोर” और अजहर मूवी का बोल दो न जरा गाने का कवर काफी फेमस हुआ।
यूट्यूब की इस स्टार का हाल ही के दिनों में यूट्यूब ने भी टीवी और खुद यूट्यूब पर जमकर प्रचार किया। आज यूट्यूब पर शिर्ले के 10 लाख से ज्यादा सबसक्राईबर हैं और मिलयन से वियू हैं। शिर्ले अब इंडिया में लाईव कोर्नसर्टस भी कर रही हैं। उसी से संबधित India Takeover के नाम से एक वीडियो शिर्ले ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से अपलोड की है। जो शिर्ले का अबतक का सफर और ये दिखा रही है कि वो अब कितनी बडी स्टार बन चुकी हैं और इंडिया ने उन्हें पूरी तरह अपना लिया है। उन्हें इतना प्यार जिंदगी में कभी नहीं मिला था। आप भी देखें शिर्ले सेतिया की ये वीडियो-