सूरजकुंड मेला परिसर में चल रहे तीन दिवसीय कृषि सम्मेलन में अपने परिवार के साथ 24 बार आल इंडिया चैम्पियनशिप जीतने वाला मुर्रा नस्ल का भैंसा युवराज पहुंचा। जिसे देखने के लिये सम्मेलन में हजारों लोगों की भीड उमड पडी, लोग हष्ट पुष्ट तंदुरुस्त युवराज और उसके बेटे सम्राट के साथ सैल्फी लेते हुए दिखाई दिये।
बता दें कि इस कृषि सम्मेलन में युवराज और उसके परिवार के अलावा अन्य मुर्रा नस्ल के भैंसों ने भी भाग लिया। वीडियो में आप भी देखें युवराज और उसकी खासियत…