मनचलों को सबक सिखाने वाला लखनऊ का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें लडकी डंडे से मनचलों की जमकर धुनाई कर रही है और मनचलें दीदी नहीं दीदी नहीं कहते हुए सुनाई दे रहे हैं।
दरअसल ये मामला लखनऊ के गौतम पाली पुलिस स्टेशन के पास का है। जहां कुछ मनचलें लड़कियों पर कमेंट कर रहे थे, वहीं से ये बहादुर लडकी गुजर रही था। मनचलों ने इस बहादुर लडकी पर भी कमेंट की। पहले तो बहादुर लडकी ने उन्हें नजरअंदाज किया लेकिन बाद में डंडा उठाकर सब मनचलों को जमकर पीटा। इसके बाद पुलिस उन मनचलों को पकड़कर ले गई। दस्तक इंडिया की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/watch?v=ixG8cVSAtUQ