फरीदाबाद सेक्टर 12 हुडा कनवेंशन हॉल में चल रहे हरियाणा इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो में सार्क देशों के साथ साथ पाकिस्तान के उद्योगपति भी हिस्सा ले रहे हैं।
रावल पिण्डी से आए चैम्बर ऑफ कॉमर्स पाकिस्तान के प्रतिनिधि खुर्शीद बरलास ने कहा की भारत और पाकिस्तान बीच व्यापार बढ़ने की असीमित साम्भवना है। क्योंकि दोनों मुल्कों का रहन सहन खान पान दोनों काफी मिलते जुलते हैं। उन्होंने कहा कि जितनी आसानी आने जाने में होगी उतना ही बिजनेस बढ़ेगा। आज बहुत सा सामान पाकिस्तान दुबई हो कर पहुँचता है जिससे उनकी कीमत बढ़ जाती है यदि वो सीधे भारत से पहुँचे तो दोनों मुल्कों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि दोंनो देश एक दुसरों के यहाँ यदि निवेश बढ़ांएगे तो दोनों मुल्कों की समस्या हल होगी।