अमेरिका की पिज्जा बनाने वाली एक कंपनी की एक कदम की चौतरफा तारीफ हो रहा है। दरअसल कंपनी ने अपने आउटलेट के बाहर एक नोटिस चस्पा किया है। जिसपर लिखा है ये उनके लिए है जो लोग कूडे में भोजन ढूंढते हैं, आप भी एक इंसान है, आप यहां आईए और पिज्जा खाईए और गर्म पानी पीजिए, हम आपसे कुछ नहीं पूछेगें।
किसानों और अमीरों की दूरी मिटाना चाहते थे छोटूराम- बीरेंद्र सिंह
बस, कंपनी की इस दरियादिली की चारो तरफ तारीफ हो रही है। जैसे ही इस नोटिस का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पिज्जा कंपनी के इस कदम की सबने सरहाना की और कहा कि अभी भी कुछ लोग बाकी हैं, जिनमें इंसनानियत बची है।
कंपनी ने नोटिस में ये भी लिखा है कि आप काम के समय ही इस सुविधा का लाॉभ उठा सकते हैं। साथ ही ये भी लिखा है कि अगर आप पिज्जा खाने आते हैं तो हम आपसे कुछ नहीं पूछेंगे ताकी कोई बुरा महसूस न करे और आराम से अपने भोजन का आनंद ले सके।
https://twitter.com/SJPeace/status/1064646521138962432