
अब तक जहां शहरों में सडकों पर सीसीटीवी कैमरों लगा सुरक्षा पुख्ता करने की बात की जा रही है। वहीं फरीदाबाद के गांव मादलपुर की पंचायत ने गांव में हाईटैक सीसीटीवी कैमरे लगा उदाहरण पेश किया है। ग्राम पंचायत ने गांव की सुरक्षा के मध्यनजर 16 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। डीसीपी एनआईटी आईपीएस आस्था मोदी ने इन कैमरों का उद्घाटन करते हुए कहा कि पुलिस व जनता के सहयोग से पूरे समाज में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर ढंग से कायम होगी और अपराधों में कमी आएगी।
उन्होंने गांव वालों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में स्कूल, मैन चैरोहों और गांव में आने व जाने वाले मुख्य रास्तों पर 16 कैमरे लगाये गये हैं। आज के दौर में सी.सी.टी.वी. कैमरे अपराध को कम करने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। कैमरों को सही जगह पर लगाया गया है। ताकि सभी गतिविधियां साफ दिख सकें। यहीं नहीं यहां लगे सभी कैमरे एच.डी टेकनोलोजी के हैं जिससे की मोटरसाइकिल और गाडी के नंबर आसानी से देखे जा सकेगें।

