पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आए करीबन 16 दिन बीत चुके हैं. लेकिन EVM को लेकर विपक्षी पार्टियों का हंगामा ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. राज्यसभा में आज बसपा प्रमुख मायावती ने ईवीएम का मुद्दा उठाकर ज़बरदस्त हंगामा खड़ा किया. मायावती के इस हंगामे का सपा ने भी समर्थन किया. मायावती ने कहा कि मध्यप्रदेश के भिंड में ईवीएम से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इसकी जांच होनी चाहिए. मायावती ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट में शिकायत करेंगे. चुनाव आयोग को बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहिए. इसके बाद सपा नेता रामगोपाल यादव ने भी ईवीएम मुद्दे की जांच कराने की मांग की. कांग्रेस के गुलाब नबी आजाद ने भी मायावती की मांग का समर्थन किया और ईवीएम से चुनाव बंद करने की मांग की.
https://www.youtube.com/watch?v=CyHk_U6O8I4