गोलमाल’ नाम ही काफ़ी है आपको हंसाने के लिए, है ना? बॉलीवुड-बफ है तो यह तो जानते ही होंगे कि फ़िल्म गोलमाल का चौथा पार्ट आ रहा है – गोलमाल अगेन। आपको बता दें कि फ़िल्म तो एक दिन सामने आ ही जाएगी मगर ये कास्ट तो ऑफ कैमरा भी गज़ब का गोलमाल कर रही हैं।
रोहित शेट्टी की फ़िल्म गोलमाल अगेन का एक ऑफ-कैमरा वीडियो सामने आया है जिसमें परिणीति चोपड़ा, तब्बू, अजय देवगन,अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, जॉनी लीवर और सारी कास्ट मिलकर हंस रहे हैं, एक दुसरे पर गिर रहे हैं। ये खुद हंस-हंस के पागल हो रहे है तो इन्हें हंसते हुए देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=Swnaid7JMlA