फरीदाबाद, 6 अप्रैल। गदपुरी पुलिस चौकी प्रभारी को ढाई लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी डीएसपी अभिमन्यु लोहान की जांच के बाद की गई। आरोपी एएसआई करीब 41 लाख रूपए के सरिया चोरी मामले में शामिल एक व्यक्ति का नाम केस से निकालवाने के नाम पर 10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग की थी। एएसआई ने इस रकम में से ढ़ाई लाख रूपए पहले ही ले लिए थे। पुलिस कप्तान ने जांच के बाद एएसआई को निलंबित कर दिया है।
डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने बताया कि बीते 12 अक्टूबर को मकान नंबर13 ए सेक्टर 46 फरीदाबाद के रहने वाले योगेश्वर दत्त (वाइस प्रेजीडेंट) ने बताया कि पृथला में उसकी कम्पनी हिंद टर्मिनल लोजोस्टिक्स पार्क प्राईवेट लिमिटेड से दो ट्रकों में करीब 122 टन सरिया गुडगांव की स्टील ग्रेस कंपनी को भेजा था। सरिया से भरे दोनों ट्रक समय पर गुडगांव नहीं पहुंचे और रास्ते में ही गायब हो गए। दोनों ट्रकों में लगभग 41 लाख रूपए का सरिया भरा हुआ था। कम्पनी के प्रबंधक ने पुलिस थाना सदर में दोनों ट्रक चालकों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। मामले की जांच गदपुरी पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई रणबीर सिंह को सौंपी गई। रणबीर सिंह ने जांच में 5 लोगों को दोषी पाया, जिनमें 2 ड्राईवरों सहित 4 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पांचवें आरोपी बल्लभगढ़ निवासी राकेश का नाम केस से निकालने के लिए एसएसआई रणवीर ने उसके साले चावला कालोनी बल्लभगढ़ के रहने वाले पंकज कौशिक से 10 लाख रूपए की मांग की।
पंकज कौशिक के मुताबिक उसने अपने जीजा राकेश का नाम केस से निकालने की एवज में एसएसआई रणवीर सिंह को ब्याज पर उठाकर ढाई लाख रूपए दे दिए। इसके बाद गदपुरी चौकी इंचार्ज ने उससे पुलिस कप्तान को देने के लिए 7 लाख रूपए और मांगे। पंकज ने इसकी शिकायत 27 मार्च 2017 को पुलिस कप्तान सुलोचना गजराज से की। परन्तु उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद 28 मार्च को रणवीर एएसआई अपनी पत्नी के साथ उसकी बहन के घर पहुंच गया तथा धमकी दी कि यदि उसने अपनी दरखास्त वापस नहीं ली तो उसे किसी केस में फंसा देगा। इस धमकी के बाद पंकज ने सीआईडी पंचकूला व एसपी पलवल को एक बार फिर शिकायत दी। पुलिस कप्तान सुलोचना गजराज ने इस शिकायत की जांच डीएसपी अभिमन्यु लोहान को सौंप दी। डीएसपी अभिमन्यु ने अपनी जांच में गदपुरी पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई रणवीर को ढ़ाई लाख रूपए रिश्वत लेने का दोषी पाया।
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आनन्द ने बताया कि एएसआई रणवीर को रिश्वत लेने का दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ थाना सदर में गुरुवार को करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस कप्तान सुलोचना गजराज ने उसे तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिकवरी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।