दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। केजरीवाल ने दावा किया कि राजस्थान उपचुनाव में 18 ईवीएम मशीनों में चुनाव आयोग ने गडबडी पाई है। बटन कुछ भी दबाने पर वोट बीजेपी को ही जाता है। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया है, जो अपने बेटे दुर्योधन को साम, दाम, दंड, भेद करके सत्ता में पहुंचाना चाहता है।
चुनाव आयोग को धृतराष्ट्र बताने के साथ ही दिल्ली सीएम ने आरोप लगाया कि बटन कोई भी दबाओ लेकिन वोट बीजेपी को ही जा रहा है, उन्होंने कहा कि ईवीएम का सॉफ्टवेयर, प्रोगामिंग, कोड बदला गया है।
केजरीवाल ने आगे कहा कि आयोग अभी भी जांच के लिये तैयार नहीं है, कहीं चुनाव आयोग भी तो इन सब में नहीं मिला हुआ। मध्य प्रदेश के भिंड में ईवीएम में सामने आई गड़बड़ी को निशाना बनाते हुए केजरीवाल बोले कि उस मामले में चुनाव आयोग ने क्लीन चिट दे दी थी।
देखें वीडियो…
https://www.youtube.com/watch?v=B7IVYKgF2Zk