इंसान का सबसे अच्छा और वफादार साथी अगर किसी को माना जाता है तो वो कुत्ता ही है। मुबंई में कुत्ते की वफादारी का एक मामला सामने आया है जिसमें कुत्ते ने वफादारी दिखाते हुए अपने मालिक को बचाने के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी।
इस घटना के बाद डॉगी के मालिक ने आरोपी हमलावर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफतार कर लिया है।
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, आरोपी वेंकटेश की उसकी गर्लफ्रेंड से बहस हो गई थी। मामले को बढ़ता देख लड़की खुद को बचाने के लिए अपने घर की ओर भागी तभी वेंकटेश चाकू निकालकर उसके पीछे पीछे भागने लगा।
मालकिन ने बताया कि आरोपी उसे धक्का देने लगा और चाकू दिखाकर डराने लगा। उनके पालतू डॉगी ने जब आरोपी का चाकू लहराते हुए देखा तो वह दौड़ पड़ा और दोनों के बीच में आ गया।
इससे गुस्साए वेंटेश ने डॉगी लकी के ही पेट में चाकू भोंक दिया और उसकी हत्या कर दी।
https://www.youtube.com/watch?v=3Hy8ksnvZiM