मेरठ से चलकर लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस शनिवार सुबह रामपुर में कोसी नदी पुल के पास डिरेल हो गई। अचानक इंजन को झटका लगा। उसके बाद एक के बाद एक 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है दिल्ली की ओर से आने वाली गाड़ियों का संचालन रोक दिया गया है। बचाव कार्य के लिए मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर आदि स्टेशनों से मेडिकल टीमें,आरपीएफ,जीआरपी रवाना की गई हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और मामूली रूप से घायलो को 25 हजार मुआवजा देने का ऐलान किया है। हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी ट्वीट कर हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
हादसे में 15 लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं रेल हादसे की जांच एटीएस को सौंपी गई है। एटीएस की टीम मौके पर पहुंच गई है और साजिश की पहलुओं को देखते हुए अपनी जांच शुरु कर दिए हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=vuh_rdeDn0g