बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम अज़ान को लेकर किए गए अपने ट्वीट को लेकर विवादों में आ गए हैं। सोनू ने 17 अप्रैल की सुबह साढ़े पांच बजे कईं ट्वीट किए जिनमें अज़ान के शोर से होने वाली परेशानी की शिकायत की है।
सोनू ने कहा- मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन फिर भी मुझे रोज़ सुबह 5 बजे अज़ान के शोर से उठाना पड़ता है। सोनू ने गुरुद्वारा और मंदिरों में भी लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल खड़े किए हैं।
इसे उन्होंने धर्म की ज़बरदस्ती करार दिया। उन्होंने कहा कि धार्मिक संस्थाओं को उन लोगों के अधिकारों का भी ख्याल रखना चाहिए जो कि धर्म नहीं मानते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि जब इस्लाम धर्म बना था तब तो बिजली नहीं थी तो फिर ये लाऊडस्पीकर का कांसेप्ट कहां से आया। सभी धर्मों के लाउडस्पीकर के कंसेप्ट पर उन्होंने खीज उतारी। उन्होंने इसे केवल गुंडागर्दी करार दिया।
ट्ववीटर पर इस ट्वीट के बाद सोनू निगम को काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं शाही इमाम ने सोनू निगम के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है।
https://www.youtube.com/watch?v=iYoqE-IMYB8