सोशल मीडिया पर सांप का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा ये वीडियो थाइलैंड का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक बाईकसवार तेजी से सडक से गुजर रहा है। तभी उसके उपर सांप हमला कर देता है। सांप बाईकसवार को डसने के लिए काफी उंची छलांग लगाता है। मगर उसकी ये कोशिश नाकामयाब रहती है और बाइक सवार सांप के इस हमले से बच जाता है। ये पूरा माजरा बाइक के पीछे आ रही एक कार में मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद किया है। दस्तक इंडिया की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/watch?v=BGwAXdyKUjI