तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की अम्मा थाली की तर्ज पर हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बीके अस्पताल से पांच रुपये में भरपेट खाने की शुरुआत की है। इससे पहले राजस्थान में इसी तर्ज पर योजना जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं और मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने भी नगरीय क्षेत्रों के अति गरीबों को सस्ता भोजन मुहैया कराने के लिए ‘दीनदयाल रसोई योजना’ शुरू करने के लिए बजट में प्रावधान किया है।
फरीदाबाद में यह कार्य उद्योगमंत्री विपुल गोयल की संस्था नवचेतना ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। योजना के तहत रोजाना 5 रूपये में छोले चावल और 10 रूपये में भरपेट भोजन वाली थाली मुहैया करवाई जाएगी। इस मौके पर आरएसएस के प्रांत कार्यवाह प्रोफेसर डीपी भारद्वाज और सहबौद्धिक प्रमुख गंगाशकर मिश्र भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। साथ ही इस मौके पर बीके अस्पताल सहित फरीदाबाद में कुल 45 वाटर कूलर लगाने का भी उद्घाटन किया गया । पवन जिंदल ने कहा कि समाज में ऐसे तबके के लोग भी होते हैं जिन्हे दो जून की रोटी भी मयस्सर नहीं होती है। किसी भी साधन सम्पन्न व्यक्ति अथवा समाजसेवी संस्था का यह परम कर्तव्य है कि इस दिशा में भरपूर योगदान देते हुए इस प्रकार की मुहिम शुरु करें। पवन जिंदल ने कहा कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने महाराजा अग्रसेन के समानता और सामाजिक दायित्व निभाने के सिद्धांत को चरितार्थ करने का काम किया है।
उन्होनें कहा कि पंछियों से लेकर जरूरतमंद लोगों के लिए बेहद सस्ते भोजन की व्यवस्था कर विपुल गोयल ने ऐसा काम किया है जिसका सभी प्रबुद्ध और साधन संपन्न लोगों को अनुसरण करते हुए नेक कार्यों में प्रतिभागिता करनी चाहिए। वहीं महाराजा अग्रसेन स्नेह भोज की शुरूआत करने के बाद विपुल गोयल ने लोगों से खाने की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली । सभी लोगों ने सस्ता और उत्तम गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध करवाने के लिए उद्योग मंत्री और नवचेतना ट्रस्ट की जमकर तारीफ की। इस योजना के बेहत्तर क्रियान्वन और आगे बढ़ाने के लिए विपुल गोयल ने लोगों से सुझाव देने की भी अपील की।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।