शहर के सबसे पॉश एरिया में शुमार सेक्टर 17 के मकान नंबर 315 में मंगलवार तडके करीब तीन बजे लूट के इरादे से आए पांच हथियार बंद बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया। बदमाशों ने सेक्टर 15 के मकान नंबर 315 पर हमला बोल दिया और घर के तीन सदस्यों को गंभीर रुप से घायल कर दिया। पीडित परिवार का आरोप है कि वो एक घंटे तक 100 नंबर डाइल करते रहे लेकिन उन्हें कोई भी पुलिस सहायता नहीं मिल सकी। देखें वीडियो…
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।