फिल्म बेवॉच का नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।अबतक कहा जा रहा था कि प्रियंका चोपडा ट्रेलर में काफी कम नजर आ रही हैं। मगर नए ट्रेलर में प्रिंयका चोपड़ा खूब देखने को मिलने वाली हैं।
पिछले ट्रेलर्स में हम प्रियंका चोपड़ा और ड्वेन जॉनसन की लव हेट रिलेशनशिप देख चुके हैं। इस ट्रेलर में हम ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन को अलग-अलग लुक लेकर अंडर कवर एजेंट बनते देखेंगे। हैंडसम जैक एफ्रॉन को इस ट्रेलर में आप महिला बने भी देखेंगे। इसके अलावा और भी कमाल के सीन देखने को मिलेंगे।
इस फिल्म में ग्रे शेड में नजर आने वाली प्रियंका फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं। वह अकसर अमेरिकी टीवी शो में भी जाती रहती हैं। जहां उनकी मौजूदगी सुर्खियों में छाई रहती है। डेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन के साथ प्रियंका चोपड़ा की यह फिल्म 25 मई को रिलीज होने वाली है।
बता दें कि जब प्रियंका से पूछा गया कि उन्होंने फिल्म में विलेन का रोल निभाया तो आपको कैसा लगा। इस पर उन्होंने कहा, मुझे इस फिल्म में विलेन का किरदार निभा कर बहुत अच्छा लगा। मुझे नहीं पता कितने महिलाएं कह सकती हैं कि उन्हें द रॉक को धमकाने का मौका मिला। लेकिन मैंने फिल्म में उन्हें खूब धमकाया।