उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार और रविवार को गोरखपुर में थे। इस दौरान मुख्यमंत्री के पालतू कुत्ते कालू ने जैसे ही योगी आदित्यनाथ को देखा वो दौड़ता हुआ आया और उनसे लिपट गया। कालू योगी को अपने पास देखकर झूम रहा था।
कालू दरअसल आदित्यनाथ का पालतू कुत्ता है जो गोरखपुर में ही रहता है। इस दौरान सीएम योगी ने भी कालू को दुलारा और काफी प्यार किया। कालू को सीएम योगी ने अपने हाथों से खाना भी खिलाया। इतना ही नहीं उन्होंने रविवार को अपने गोशाला में पली गायों को भी चारा खिलाया था।
https://www.youtube.com/watch?v=ki9Qn-LTE3k