ऐसे समय जब देश में गो हत्या और बीफ को लेकर माहौल गर्म है ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का दोस्तों संग बीफ खाने का एक वीडियो सामने आया है। काजोल ने रविवार को अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ लंच पार्टी में नजर आ रही हैं।
काजोल अपने इस वीडियो में बता रही हैं कि उनके दोस्त रेयान ने लंच में कुछ बेहद खास बनाया है। काजोल ने अपने दोस्त से उस डिश के बारे में पूछा तो उनके दोस्त ने बताया कि ये बीफ है। वीडियो में जब काजोल के दोस्त बीफ की उस डिश के बारे में बता रहे थे तब काजोल काफी उत्साहित भी नजर आईं। काजोल ने वीडियो खत्म करते समय कहा कि चलिए अब मुझे अपने हाथ खाने की उस बाउल में बिजी करने हैं इसलिए अब मैं ये वीडियो बंद कर रही हूं।
https://www.youtube.com/watch?v=7112tevweaI