दिल्ली पुलिस की दिलेरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मामला दिल्ली के सराय रोहिल्ला का है।जहां रोहतक रोड पर एक दुकान से चोरी कर फरार हो रहे चोरों को पीसीआर ने टक्कर मार रोक लिया। घटना की पूरी वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
मामला बीते 30 अप्रैल का है। रात 3.52 बजे एक पीसीआर वैन रोहतक रोड पर गश्त कर रही थी। उसी समय उन्होंने पांच-छह युवकों को एक दुकान में सेंधमारी करते हुए देखा। पीसीआर की आवाज सुनकर बदमाश दुकान से बाहर निकले और कार में सवार होकर भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन तभी सामने से आ रही पीसीआर ने उनकी एस्टीम कार को टक्कर मारकर रोक लिया।
बदमाशों ने जब गाड़ी पीछे की तरफ भगाई तो पीछे खड़ी एक कार से उनकी टक्कर हो गई। अपने आप को घिरता देख बदमाश कार से उतरकर भागने लगे। पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मी तुरंत गाड़ी से निकलकर बदमाशों के पीछे दौड़ पड़े। एक पुलिसकर्मी तो आरोपियों की कार पर ही छलांग मारकर चढ़ गया और उसमें बैठे एक बदमाश को धर दबोचा। जबकि अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए।
आरोपियों के पास मौजूद कार उन्होंने रात को ही सुल्तानपुरी इलाके से चोरी की थी।
https://www.youtube.com/watch?v=21hJyPDOcFQ