फरीदाबाद से दिल्ली जाने के लिए दिल्ली मेट्रो लाइफ लाइन बन चुकी है। मेट्रो से रोजाना हजारों लोग यात्रा करते हैं। मेट्रो में जहां सीट न मिलने से लोगों को खडे होकर जाना पडता है वहीं किराया बढाए जाने से लोगों में काफी नाराजगी भी है।
फरीदाबाद से बदरपुर जाने के लिए ओटो से जहां मात्र 15 रुपये लगते हैं वहीं नई दरों के तहत मेट्रो का एस्कोर्टस मुजेसर से बदरपुर तक का किराया सीटी बस सेवा की ऐसी सर्विस के बराबर 30 रुपये हो गया है। ऐसे में लोग अब कम दूरी के सफर के लिए मेट्रो से दूरी बनाने लगे हैं। हालांकि लोगों का मानना है कि लंबी दूरी के लिए उन्हें अभी भी मजबूरन मेट्रो का ही सहारा लेना पडेगा।