अमेरिका में एक मुस्लिम महिला को हिजाब पहनना भारी पड गया। महिला को हिजाब पहनने पर कथित तौर पर बहार निकाल दिया गया। पीडित महिला ने इस संबध में फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट की है। जिसमें उसने आरोप लगाए हैं कि बैंक कर्मचारियों ने उसे धमकी दी कि ‘अगर उसने अपने सिर पर पहना कपड़ा नहीं उतारा तो पुलिस को बुलाया जाएगा’। यह घटना वॉशिंगटन प्रांत की साउंड क्रेडिट यूनियन शाखा की है। बीते शुक्रवार को जमीला महमूद कार का भुगतान करने के लिए बैंक पहुंची थीं.
वहीं ‘कोमो-टीवी’ ने खबर दी कि क्रेडिट यूनियन के भीतर लगे साइन बोर्ड पर स्पष्ट कहा गया है कि अंदर टोपी पहनना, सिर ढंकना और चश्मा लगाना मना है।
https://www.youtube.com/watch?v=8hPwRsqkbZQ