IPL-10 के आखिरी लीग मैच में रविवार रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रन से हरा दिया। इस मैच में वेस्ट इंडीज के बैट्समैन क्रिस गेल ने कई मैचों के बाद अच्छी बैटिंग करते हुए 48 रन बनाए। शानदार बैटिंग के अलावा भी उन्होंने मैच में ऐसा कुछ किया, जिससे उनके फैन्स काफी खुश हो गए।
मामला सातंवे ओवर का है जब क्रिस गेल अमित मिश्रा की बॉल को खेलने में चूक गए और बॉल विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों में चली गई। इसके बाद बॉलर और विकेटकीपर दोनों ने जोरदार तरीके से गेल को आउट देने के लिए अपील की, इस दौरान मिश्रा काफी जोश में थे। लेकिन अंपायर ने उनकी इस अपील को नहीं माना। इससे अमित थोड़ा नाराज हो गए, इसी दौरान गेल उनके पीछे से आए और उनके कंधे पर हाथ रख दिया। अमित ने जैसे ही गेल का चेहरा देखा, वे मुस्कुरा दिए और उनका गुस्सा ठंडा हो गया। इस दौरान जब टीवी रिप्ले दिखाया गया, तो उसमें भी साफ हो गया कि बॉल गेल के बैट से नहीं लगी थी। दस्तक इंडिया की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/watch?v=AOCIFS9k0tw