दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में देर रात आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि 150 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई। इस बीच मौके पर पहुंची आम आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा आग पर काबू पाने के लिए आई स्पेशल क्रेन पर चढ़ गईं, जिसकी वजह से काफी देर तक काम रुका रहा।
जिस कारण नीचे खडे व्यापारियों का सब्र का बांध टूट गया और वो अलका लांबा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। व्यापारियों का कहना था कि उधर हमारी दुकानें जल रही हैं और अलका लांबा आग बुझाने का काम रुकवा यहां फोटोशूट करा रही हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=cdnQnWAd8iI
इसके बाद अलका की नीचे उतरने की हिम्मत नहीं हुई, हालांकि उन्हें नीचे उतारने के लिए बाकायदा एक स्पेशल फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगाई गई, भारी पुलिस बल तैनात किया गया, लेकिन अलका क्रेन से तो नीचे उतरीं, लेकिन फायर ब्रिगेड की जो गाड़ी आग बुझाने गई थी उस पर से नीचे नहीं आईं।
हालांकि अलका लांबा का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की वो सिर्फ लोगों से अपील कर रही थी ताकि पैनिक न हो।