मुंबई की पूणे पर हुई ऐतिहासिक जीत का जश्न राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पूरी मुंबई टीम और उनके समर्थक मना रहे थे लेकिन इनसे हजारों किमी की दूरी पर बैठे एक व्यक्ति ने इस जीत को बेहद ही अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया और उस इंसान का नाम है मिशेल जॉनसन।
https://www.youtube.com/watch?v=m7fy0OFhmuw
जिन्होंन मुंबई की जीत के बाद अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, इस वीडियो में वो टीवी देख रहे हैं और इस दौरान उनके शरीर पर केवल एक तौलिया है, मैच का आखिरी ओवर चल रहा है, जैसे ही पार्थिव पटेल वाशिंगटन सुंदर को रन आउट करते हैं और यह कन्फर्म हो जाता है कि मुंबई इंडियंस ने तीसरी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमा लिया है।
जोस बटलर खुशी से उछलने लगते हैं और इस दौरान यह भूल जाते हैं कि उनके शरीर पर सिर्फ टॉवेल है, जो कि खुल जाती है और वह न्यूड हो जाते हैं। हालांकि, बटलर ने वीडियो में आपत्तिजनक हिस्से को ब्लर कर दिया है। ताकि किसी को वीडियो देखने में कोई आपति न हो।