जम्मू-कश्मीर में सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया। सेना का ये काफिला जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था। तभी जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर काजीगुंड के पास आतंकियों ने काफिले पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
इस आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया, जबकि 5 जवानों के गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चला रही है।
खुफिया सूत्रों ने बताया कि उसे पुख्ता जानकारी मिली है कि लश्कर आतंकी श्रीनगर, जम्मू और सांबा के अलावा पंजाब में गुरदासपुर और दीनानगर जैसे इलाकों को निशाना बना सकती है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि इस हमले में लश्कर का ही हाथ है।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।