4 जून को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाक के साथ होने वाले मैच के लिए टीम इंडिया तैयार है। बर्मिंघम में होने वाले इस महामुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसी बीच दिलचस्प खबर यह है कि इस ‘हाई वोल्टेज मैच’ की कमेंट्री सचिन तेंदुलकर कर सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि सचिन स्टार स्पोर्ट्स पैनल के हिस्सा होंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=hkZFr_Xn2Zk
दरअसल, सचिन का कॉमेंट्री में उतरना क्रिकेट फैंस के लिए सरप्राइज पैकेज होगा। हालांकि इससे पहले सचिन तेंदुलकर को उनके फैंस न्यूज चैनल पर एक्सपर्ट के तौर पर दो साल पहले ही देख चुके हैं।
हाल ही में सचिन तेंदुलकर की बायोपिक ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ बोक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है। 26 मई को रिलीज हुई सचिन की फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा। और अब वे खास अंदाज में अपने फैंस सो रूबरू होने जा रहे हैं।