हिमाचल के कुल्लू में स्थायी समिति की बैठक में भाग लेने आ रहे तेलंगाना से राज्य सभा सदस्य पी गोवर्धन रेड्डी की अचानक मौत हो गई। वह शुक्रवार सुबह अन्य सदस्यों के साथ हवाई सेवा के माध्यम से कुल्लू आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक रेड्डी को शुगर की समस्या थी, जिससे जहाज में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।
दरअसल सुबह लगभग नौ बजे जैसे ही हवाई जहाज भुंतर एयरपोर्ट पर उतरा तो उनकी हालत को देखते हुए तुरंत एंबुलेंस को बुलाया गया। स्थानीय प्रशासन द्वारा उन्हें फौरन कुल्लू के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन बचाया न जा सका।
आपको बता दे कि वह रसायन एवं उर्वरक से संबंधित संसद की स्थायी समिति के अन्य सदस्यों के साथ कुल्लू पहुंचे थे। आनंदराव अडसूल की अध्यक्षता में संसद की यह स्थायी समिति हिमाचल प्रदेश के करीब एक सप्ताह के प्रवास के लिए यहां आई थी।
रेडडी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे, जो आंध्रप्रदेश विधानसभा में पांच बार सदस्य रह चुके हैं और अब राज्य सभा सदस्य चुनकर आए थे। कुल्लू प्रशासन उनके पार्थिव शरीर को हैदराबाद ले जाने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।