गाजियाबाद के मोदीनगर में बैंक में सेंध लगाकर चोरों ने पांच करोड़ की कीमत के कैश और ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार की सुबह बैंक खोलने पहुंचे कर्मचारी वहां के हालात देख दंग रह गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मोदीनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की कपड़ा मिल की शाखा के कर्मचारी सोमवार की सुबह बैंक खोलने पहुंचे तो सन्न रह गए। उन्होंने देखा कि छत से एक बड़ा सुरंग की गई है। बैंक के अंदर के लॉकर और स्ट्रांग रूम के ताले टूटे पड़े हैं। चोर करीब 30 लॉकर तोड़ कर कीमती सामानों पर हाथ साफ कर चुके थे।
पुलिस के मुताबिक, चोरों ने शनिवार की रात सेंध लगाई होगी। रविवार को पूरे दिन वो आराम से बैठ कर बैंक में एक-एक लॉकर तोड़े और वहां रात के वक्त निकल कर भाग गए। चोरों ने वारदात जिस तरह वारदात को अंजाम दिया है। इससे साफ है कि उन्होंने बैंक की अच्छी तरह से रेकी की थी। वे बैंक के पीछे बंद पड़ी फैक्ट्री के रास्ते दाखिल हुए।