तेज ड्राईविंग और ओवरस्पीडिंग कितनी जानलेवा साबित हो सकती है ये आपको इस वीडियो को देखने के बाद पता चलेगा। ओवरस्पीडिंग की वजह से हुए एक दर्दनाक हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आई हैं। जिसमें एक फोर्च्यूनर कार बस को ओवरटेक करने की कोशिश में डिवाईडर कूद सामने से आ रही एसयूवी 500 कार में जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि एसयूवी कार के परखच्चे उड गए। हादसे में एसयूवी कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में पांच अन्य लोग घायल हो गए। फोर्च्यूनर सवार भी गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=QXu0GxuCelM
हादसा पंजाब के अमृतसर में राष्टीय राजमार्ग एक का है। जहां जलांधर की तरफ से काफी तेज गति से आ रही फोर्च्यूनर कार बस को ओवरटेक करने की कोशिश करती है जबकि उसके सामने कम गति से चल रहे वाहनों से बचाने के लिए ड्राईवर कार को बस से आगे निकाल तेजी से मोडता है और कार डिसबेलेंस होकर डिवाइडर कूदते हुए दूसरी तरफ से आ रही कार से टकरा जाती है। कुछ लोगों का मानना है कि ये हादसा फोर्च्यूनर कार का टायर फट जाने के कारण हुआ है।
जबकि एसयूवी कार की मालिक और शिकायतकर्ता शितल अरोडा के अनुसार फोर्च्यूनर कार का ड्राईवर राजेंद्र सिंह नशे की हालत में था। जबकी पुलिस ने ऐसा नहीं पाया और उसने राजेंद्र सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।