बॉलीवुड में बायोपिक्स बनाने और उनकी सफलता का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। एक्टर संजय दत्त और देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह की बायोपिक पर काम चल रहा है। ऐसे में अब अजय देवगन ने भी बायोपिक के इस ट्रेंड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
दरअसल मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन योग गुरु बाबा रामदेव पर बायोपिक लेकर आ रहे हैं। लेकिन यह बायोपिक बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर नजर आएगी। दरअसल अजय देवगन रामदेव बाबा के जीवन पर एक टेलीविजन सीरीज प्रोड्यूज करने वाले हैं। उम्मीद है कि यह सीरियल इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=JOkWveGnQFs
आपको बता दें कि अजय देवगन इन दिनों डायरेक्टर मिलन लूथरिया की फिल्म ‘बादशाहो’ और रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल 4’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। सूत्रों के हवाले से खबर दी गई है कि इस सीरीज का नाम ‘बाबा रामदेव: द अनटोल्ड स्टोरी’ होगा । दस्तक इंडिया की रिपोर्ट