जीएसटी आने से पहले कंपनियां डिस्काउंट और ऑफर्स का दौरा चला रही है। कपड़े, स्मार्टफोन और कार से लेकर ऑनलाइन रिटेलर्स पर सेल चल रही है।
आपको बता दें कि जीएसटी 1 जूलाई से लागू होने जा रहा है और इससे पहले अगर आपको खरीदारी करनी है तो हम आपको कुछ बेहतरीन ऑफर्स के बारे में बताते हैं।
फोर्ड, महिंद्रा और ह्यूंडई जैसी कंपनियां 1 जुलाई से पहले स्टॉक खत्म करने के लिए 2.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही हैं।
मारुति सुजुकी भी चुनिंदा कारों पर 25,000 से 20,000 रुपये तक की छूट दे रही है। ह्यूंडई मोटर्स Elite i20 और Xcent 25,000 रुपये तक की छूट दे रही है जबकि एसयूवी SantaFe पर करीब 2.5 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।
आगर महिंद्रा की बात करें तो स्कॉर्पियो 27 हजार की छूट मिल रही है जबकि TUV300 पर 61,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलवा XUV500 खरीदने पर कस्टमर्स को यह 90 हजार तक सस्ती मिल रही है।
फॉक्सवैगन की भी कुछ कार सस्ती मिल सकती हैं। इनमें Polo और Vento शामिल है जिसपर 75 हजार से 1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।
मर्सिडीज बेंज की भी चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी ने लोकल ऐसेंबल होने वाली एसयूवी की कीमतें 7.5 लाख रूपये तक घटाई हैं। इनमें से कुछ मॉडल्स पर चार लाख रुपये की छूट मिल रही है। ऑडी ने भी 30 जून से पहले अपनी कुछ कारों को 10 लाख रुपये सस्ती कर दी है।
बाइक्स पर भी डिस्काउंट मिल रहे हैं। बजाज ने अपनी चुनिंदा बाइक्स-CT100 और Dominor 400 पर लगभग 4,500 रुपये की छूट देने का ऐलान किया है।
ह्यूंडई Verna पर 80,000 से 90,000 रुपये तक की छूट मिल रही है जबकि XCent पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। ध्यान रखें ये ऑफर्स 26 जून तक वैलिड हैं।