आजकल सभी लोग नौकरी की तलाश में या फिर पढ़ाई के लिए गांव को छोड़कर अपने शहर आ जाते हैं और फिर यही सेटल होने के लिए कड़ी मेहनत कर पैसा जमा करके यहां जमीन खरीद लेते हैं। यह सोच कर कि अपने घर में वह खुशहाल जिंदगी जिएंगे। हम घर बनाते समय वास्तु नियमों का पालन तो करता है, लेकिन जमीन खरीदते समय हम इस पर ध्यान नहीं देते। मगर क्या आपको पता है कि वास्तु शास्त्र में जमीन खरीदने के लिए भी कुछ बातें कही गई हैं।
सभी जमीनों की आकृतियां अलग-अलग होती है जो हमें अलग-अलग तरह से प्रभावित करती हैं। तो आज हम यह जानेंगे कि किस तरह की जमीन आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है। मृगंदाकार भूमि यानि दलदली भूमि या फिर बास के आकार की भूमि वंश की हानी कराने वाली होती है। नदी के कटाव के पास या टेढ़ी-मेढ़ी आकार वाली भूमि निरक्षरता या मंदबुद्धि को जन्म देती है। जो भूमि गड्ढे में होती है यानी जिस भूमि में गड्ढा होता है वह भूमि झूठ को जन्म देती है।
Vastu tips: किराए पर ले रहे हैं घर, तो यह वास्तु टिप्स अपनाकर अपने जीवन में ला सकते हैं खुशहाली
यदि आप गड्ढे वाली ज़मीन पर घर बनाते हैं तो इससे आपको कई प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। दूसरी ओर चौराहे पर घर बनाने से कीर्ति का नाश होता है, त्रिकोणाकार भूमि यानी त्रिकोण के आकार वाली भूमि पुत्र की हानी कराने वाली होती है। शकटाकार यानी गाड़ी के आकार वाली भूमि सुखों की हानि कराने वाली होती है। बिजनेस में हाथ के पंखे के सामान भूमि धर्म का नाश कराती है।
Somvati Amavasya 2023: सोमवती अमावस्या को भूल से भी न करें ये काम, पितृ हो सकते हैं नाराज़