पंजाब विधानसभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। सदन की मुख्य विपक्षी पार्टी के सदस्यों ने अपने दो निलंबित साथियों की विधानसभा में एंट्री की मांग को लेकर खूब हंगामा किया। इससे नाराज स्पीकर ने विपक्षी दल आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को सदन से बाहर करने का आदेश दे दिया।
उसके बाद सुरक्षा कर्मियों और आप विधायकों के बीच जमकर झड़प हुई। इस दौरान आम आदमी पार्टी के 4 विधायक बेहोश हो गए। स्पीकर के आदेश के बाद मार्शलों ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को जबरन सदन से बाहर कर दिया।
बता दें कि दो दिन पहले आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को स्पीकर ने सदन से निलंबित कर दिया था। ये दोनों विधायक सुखबीर खेरा और सिमरनजीत सिंह बैंस थे। इससे नाराज स्पीकर ने आम आदमी पार्टी के दोनों विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया।