मध्य प्रदेश में श्योपुर के गोरस-मुरैना हाइवे पर एक बेकाबू ट्रॉला गायों को रौंदता हुआ पलट गया। इस हादसे में 19 गायों की मौत हो गई, जबकि 8 गाएं बुरी तरह से जख्मी हो गई हैं। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरु कर दी है।
दरअसल बरगवां थाना क्षेत्र स्थित गोरस-मुरैना हाइवे पर मांगूराम मारवाड़ी गायों को लेकर गांव में जा रहा था। तभी कोटा से मुरैना जा रहे ट्रॉले का चालक तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए गायों के झुंड पर चढ़ाता चला गया। ट्रॉला की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह गायों को रौंदता हुआ बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि 19 गायों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 8 गाएं घायल हो गर्इं।