उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री रोड पर ओजरी के समीप एक जीप गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार एक महिला समेत तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, जीप में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की सामुदायिक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बाकी तीन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के वक्त तीर्थयात्री यमुनोत्री से लौट रहे थे।
आपको बता दें कि मृतकों की पहचान मथुरा के दीपक और राहुल तथा आगरा की गौरी शर्मा के रूप में हुई है। जिन घायलों का इलाज चल रहा है उनकी पहचान पंकज लाल, विनय और पायल शर्मा के रूप में हुई है।