गुजरात के अहमदाबाद में कार सवार पांच लोगों ने एक व्यापारी का सरेआम अपहरण कर लिया। एक अपहरणकर्ता की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन बुधवार की रात हुई इस वारदात में पुलिस को अब तक कोई कामयाबी नहीं मिली है।
मामले की सीसीटीवी फूटेज भी सामने आई है। जिसमें किडनैपर्स एक युवक को पीट रहे हैं, लेकिन वो व्यापारी नहीं हैं। बल्कि ये युवक सड़क पर खड़ा होकर वारदात को देख रहा था। इसी बात से नाराज होकर एक किडनैपर्स ने इस राहगीर की जमकर पिटाई कर दी।
इसी बीच दूसरे अपहरणकर्ता व्यापारी को जबरदस्ती कार की तरफ खींच रहे थे। व्यापारी ने अपनी तरफ से जब बचने की कोशिश की तो अपहरणकर्ताओं ने उसके साथ मारपीट की। आखिर में किडनैपर्स ने व्यापारी को जबरदस्ती कार में डाल दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=x2rY8Ur-1rg