हरियाणा में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। जिसकी ताजा मिसाल एक बार फिर साइबर सिटी गुडगांव में देखने को मिली। जहां बाइक सवार बदमाशों ने बीती रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसमें से चार गोली युवक को लगीं।
दरअसल गुडगांव के बसई गांव में रहने वाला नरेंद्र प्रॉपर्टी डीलर था। शहर के सेक्टर- 9 में उसने अपना ऑफिस बना रखा था। वह रोज शाम को सेक्टर 9 के पास अपने दोस्तों के साथ बैडमिन्टन खेलने जाता था। गुरूवार की रात जब वह खेल कर वापस अपने घर जा रहा था, तभी दो अज्ञात युवकों ने उसके गाड़ी में बैठते ही उस पर गोलियां बरसा दी।
इस दौरान युवक को चार गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस की मानें तो उसका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। इस तरह से सरेआम एक युवक की हत्या ने गुडगांव पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=WX_CSToK5Sk